Mrs. Anubha Chaudhary
3048-9296
Half-Yearly
2024
9835407563
India
Hindi, English, sanskrit
shodhamritjournal@gmail.com
Editor-in-Chief
'शोधामृत' शोध पत्रिका आपके समक्ष प्रवेशांक के रूप में प्रारंभ/उपलब्ध हो रही है। 'शोधामृत' शोध पत्रिका उच्च शिक्षा और शोध को समर्पित एक बहुभाषिक (हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी) और बहुविषयक(कला, मानविकी और समाजिक विज्ञान के विषय) ऑनलाइन-अर्धवार्षिक मूल्यांकित पत्रिका है, जो उच्च शैक्षिक दृष्टिकोण से शोध के विविध दृष्टिकोण और समसामयिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक महत्त्व के अनुसंधान और विमर्श को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। इस पत्रिका का प्रकाशन जून 2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है। हमारी टीम इसके मानक और गरिमा को बनाए रखने और निरंतर प्रकाशन हेतु संकल्पित है। इस पत्रिका में सिर्फ शोधालेख को प्रकाशित किया जाएगा। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विद्वतजनों के सहयोग,समर्थन और परामर्श से 'शोधामृत' शोध प्रकाशन के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना सकेगी। मेरी कोशिश होगी कि आप सबों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूँ.आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। आशा है आप सभी विद्वानों, साहित्यकारों का स्नेह हमें निरंतर प्राप्त होगा। अस्तु। इति शुभम।-डॉ. दिवाकर चौधरी (प्रधान संपादक)
OJSCloud offers a complete, free setup to get you publishing.
Start Your Free Journal!