Digamber Jain College
+7
Bi-Annual
3.855
2454-3950
2012
9412106486
Afghanistan
Hindi, English, Bilingual
YES
SJIF
gargkiran101@gmail.com
“Pankhuri” is having ISSN 2454-3950, is a Biannual, Bilingual, Peer Reviewed/Refereed an Interdisciplinary Journal. To maintain high ethical standards of publication of quality the publisher strives to work closely at all times with journal Editors, Authors and Peer Reviewers. Article is about the search for knowledge. Research comprises ‘creative and systematic work undertaken to increase the stock of knowledge, including knowledge of humans, culture and society, and the use of this stock of knowledge to devise new applications. The primary purposes of basic research are documentation, discovery, interpretation, or the research and development of methods and systems for the advancement of human knowledge. There are several forms of research scientific, education, humanity artistic, economic, social, business, marketing, practitioner research, life, technological, etc. “Pankhuri” an Interdisciplinary Journal contributes to the growth of entire research community across the world, by delivering the latest information contained in research papers and articles that enhances understanding and knowledge, which in turn enables them to advance in research activities. Pankhuri journal is honored to play a role in research community by contributing to its development. We endeavor to widen research publications by delivering exceptional services and innovative tools to researchers, educators, and other professionals globally. By providing scholarly research papers and articles we aim to create an even quality platform for authors. “स्याही की तासीर का अंदाज देखिये, खुद-ब-खुद बिखरती हैं तो दाग बनाती है, और जब कोई बिखेरता है तो अल्फाज बनाती है |” एक ऐसे कालखंड में जब भौगोलिक सीमाएं सिमटती जा रही हैं और तकनीकी की व्यापकता ने जल-थल के फासलों को पाटकर विश्व को एक वैश्विक-ग्राम में परिवर्तित कर दिया है | ऐसी स्थिति में शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विषयों से सम्बन्धित, कई ज्वलन्त आयामों पर तत्वान्वेषी व शोध-अनुसंधान की आवश्यकता भी दिन-प्रतिदिन उत्तरोत्तर बढ रही है | हमें ऐसा प्रतीत होता है कि मानवीय सम्बन्धों और नैतिकताओं के लिये विचार- विनिमय में हमारी और आपकी भूमिका पारिवारिक सदस्यों के रूप में है | भावनाओं को शब्दों ने ग्रहण किया और शब्दों की इस ग्राहन्य क्षमता ने साहित्य और शोध को जन्म दिया | ऐसे में सोचने-समझने की प्रकिया परस्पर तार्किक हो तो, कभी-कभी हम समस्या और चिंतन के सही मापदण्ड निर्मित करनें के उद्ददेश्य से भी शोध कार्य कर जाते हैं | ऐसे में सम्पूर्ण विश्वसमाज के मूल्यों और मान्यताओं को अपने मन-मस्तिष्क में स्थान देना ही मानव-धर्म की सबसे महत्वपूर्ण नैतिकता है | “सोच से संभावनाओं तक का सफर हौंसलें से होकर गुजरता है |” आपके कर-कमलों में सुशोभित “पँखुड़ी” अन्तर्विषयी शोध-पत्रिका इसी आवश्यकता की पूर्ति की दिशा में एक निरन्तर एवं विनम्र तथा प्रत्यक्ष प्रयास है | यह अपने आप में एक विशिष्ट उपक्रम ही नहीं, अपितु शोध के छेत्र में सम्प्रेषण और प्रसार को गति देने हेतु पारस्परिक सहयोग का साक्षी एवं प्रमाण भी है | शैक्षणिक क्षेत्र में अनुभव एक महानदी की भाँति है जो अपने बहाव द्वारा नवीन दिशाओं में राह बना लेती है | जिनमें स्वावलम्बन, प्रेम, वीरव्रत, संकल्पशक्ति, अनुशासन, सृजनशीलता, धर्मनिष्ठा जैसे व्यवहार समाहित है | प्रस्तुत अंक में डिजिटल कॉन्शियसनैस, इतिहास, भाषा, मानवीय, मूल्यों, पर्यावरण, शिक्षा आदि विषयों से सम्बन्धित शोध-पत्र शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु प्रकाशित किये गये हैं | “पँखुड़ी” शोध-पत्रिका का मुख्य उददेश्य शिक्षा एवं समाज तथा विश्वग्राम से सम्बन्धित नवाचारों एवं सरोकारों पर उच्च स्त्तरीय शोध कार्य के प्रति समर्पित रहने का है | हमारे लिये विशेष उत्साह-वर्धन का विषय यह भी है कि “पँखुड़ी” देश-काल की परिधि को लांघकर विश्व-विरासत का हिस्सा बनने की आकांक्षी है | इस आकांक्षा को साकार करने हेतु “पँखुड़ी” में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित उत्कृष्ट प्रकाशन भी कराना है | हमारे लिये यह एक आहालादकारी अनुभूति है कि दिगम्बर जैन कॉलिज का वरदहस्त संरक्षक के रूप में “पँखुड़ी” पर आशीर्वादस्वरुप है | “पँखुड़ी” की सम्पादकीय अभिव्यक्ति सम्पादक प्रकोष्ठ के प्रति अपना सबल आभार व्यक्त करती है कि आपने अपने समयानुसार सहयोग एवं सुझावों से शोध-पात्रिका को नया आयाम प्रदान किया | आशा है, हमारी “पँखुड़ी” का प्रकाशन कार्यक्रम समय की अबाध गति की संगिनी के रूप में गतिशील रहेगा | हम सभी आदरणीय एवं श्रेष्ठ लेखक तथा प्रिय पाठकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप अपने अनुभवों की लेखनी बनकर “पँखुड़ी” शोध-पत्रिका के हमसफर रहे हैं | अन्ततोगत्वा सभी शोध-पत्रों का स्वागत करते हुए भविष्य में आप सभी के सुझाव भी सहर्ष स्वीकार्य होंगे |
OJSCloud offers a complete, free setup to get you publishing.
Start Your Free Journal!Scholar9.com is a peer-review platform that hosts journals from across the globe. Please note that we do not own any of the journals hosted on the platform.
Our platform enables journal owners to send articles for peer review to users who have registered via https://scholar9.com/register and have consented to serve as reviewers for multiple journals. Additionally, we offer an indirect manuscript submission system for journals that are claimed and actively managed by their respective owners on Scholar9.com.
For accurate information about the indexing status of journals (in databases such as UGC CARE, Scopus, or Web of Science) and contact details, users must refer to the respective official websites.
Scholar9 is not responsible for indexing claims, manuscript acceptance/rejection, refunds of article processing charges, or any stage of the final publication process. Users are strongly advised to verify all information provided on the platform independently.
Scholar9.com disclaims liability for disputes related to indexing claims, publication decisions, or other journal-specific matters. Users are encouraged to contact the respective journal owners directly for detailed information and clarifications.